रियलिटी शो जीतने की जिद, दिखाया एग्रेशन-फेक लव, बिग बॉस में छाया 'मराठी मुंडा' कौन?

28 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस मराठी सीजन 5 में एक हैंडसम हंक छाया हुआ है. अपनी पर्सनैलिटी और किलर लुक्स से वो फीमेल ऑडियंस के बीच ट्रेंड हो रहा है.

कौन हैं अरबाज पटेल?

इस कंटेस्टेंट का नाम है अरबाज पटेल. बिग बॉस मराठी में वो खूब कंटेंट दे रहे हैं. खासतौर पर निक्की तंबोली संग उनकी नजदीकियां पहले दिन से सुर्खियों में है.

दोनों की दोस्ती को अब घरवाले प्यार का नाम भी देने लगे हैं. निक्की को लेकर अरबाज का एग्रेशन और पोजेसिव नेचर देखकर लोगों को लगता है उनके बीच कुछ चल रहा है.

खैर, अब दोनों का बॉन्ड बस शो के लिए है या फिर रियल में है. वक्त ही बताएगा. क्योंकि बिग बॉस में कंटेंट देने के लिए कई एक्टर्स ने फेक लव एंगल क्रिएट किया है.

अरबाज भी इससे अछूते नहीं हैं. उन्होंने इसी साल MTV Splitsvilla X5 में पार्टिसिपेट किया था. शो में उन्होंने नायरा आहूजा संग करीबी दिखाई. लेकिन शो खत्म होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड का खुलासा किया.

अरबाज ने बताया कि वो लीजा बिंद्रा संग रिश्ते में हैं. दोनों 5 साल से एक दूसरे को जानते हैं. Splitsvilla X5 में उन्हें लीजा के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ.

एक्टर को लिप सिंक और टिक टॉक पर डांस वीडियोज से फेम मिला. वो ग्लैमरस फैशन शो, औरंगाबाद 2018 के विनर रहे. कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया.

वो व्लॉगर भी हैं. कई म्यूजिक वीडियोज में अरबाज ने काम किया है. उनकी लेटेस्ट एलबम (बरसातें) आकांक्षा पुरी संग आई थी. दोनों को इंटीमेट होते देखा गया था.

अरबाज फिटनेस फ्रीक हैं. यूथ के बीच फेमस हैं. इंस्टा पर उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बिग बॉस मराठी से अरबाज के करियर को अच्छा बूस्ट मिला है.

अरबाज में रियलिटी शो को जीतने की जिद साफ दिखती है. जिस तरह वो खेल रहे हैं उनकी टॉप 5 में एंट्री पक्की लगती है. आगे की जर्नी उनका खेल ही बताएगा.