कौन है ये इंटरनेशनल स्पीकर, बेगम संग BB18 में होगी एंट्री? ऋतिक-करीना से खास कनेक्शन  

1 OCT

Credit: Social  Media

'बिग बॉस 18' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. शो पांच दिन बाद 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. 

कौन के ये फेमस कपल?

निया शर्मा बिग बॉस 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. निया के अलावा भी कई सितारों के नाम शो में शामिल होने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन अब एक फेमस कपल के भी शो में पार्टिसिपेट करने की खबर है. 

नई रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 18' में इस बार फेमस राइटर और लाइफ कोच अरफीन खान अपनी बेगम सारा संग शो में शामिल हो सकते हैं. 

अरफीन खान का नाम बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आने के बाद से फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर अरफीन और सारा कौन हैं और क्या करते हैं?

बता दें कि अरफीन खान दुनिया के एक बहुत फेमस राइटर, लाइफ कोच और इंटरनेशनल स्पीकर हैं. वो TED स्पीकर के तौर पर भी जाने जाते हैं. 

अरफीन बॉलीवुड के टॉप सिलेब्रिटीज करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन संग काम कर चुके हैं. 

वहीं, अरफीन की पत्नी सारा एक्ट्रेस होने के साथ एक एंटरप्रेन्योर भी हैं. ये फेमस कपल दुबई में रहता है. 

सोशल मीडिया पर दोनों हसबैंड-वाइफ काफी पॉपुलर हैं. अरफीन और सारा कई तस्वीरों में बॉलीवुड स्टार्स टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन संग टाइम स्पेंड करते हुए देखे जा सकते हैं. 

हालांकि, अरफीन और उनकी पत्नी सारा ने बिग बॉस 18 में शामिल होने की रिपोर्ट्स को कंफर्म नहीं किया है. अगर वो शो में आते हैं तो उन्हें देखना फैंस के लिए काफी मजेदार होगा.