कौन है आशा भोसले की पोती? क्रिकेटर सिराज संग जुड़ा नाम, सारा तेंदुलकर से है कनेक्शन

29 JAN

Credit: Instagram

दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले को जबसे क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग देखा गया है. वो लाइमलाइट में हैं.

कौन हैं जनाई?

सिराज संग उनका नाम जोड़ा गया. अफवाह के तूल पकड़ने से पहले जनाई ने क्लियर किया कि सिराज उनके भाई समान हैं. उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता है.

ये मामला तो क्लियर हो गया. लेकिन सोशल मीडिया पर जनाई की खूबसूरती पर भी बातें हो रही हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा हो रहे हैं. जनाई के बारे में डिटेल से जानते हैं....

वो पेशे से सिंगर हैं. अब उनकी फिल्मों में एंट्री होने वाली है. उनकी डेब्यू मूवी का नाम प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज है. संदीप सिंह इसके डायरेक्टर हैं.

इसमें वो रानी सई बाई के रोल में दिखेंगी. फैंस सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं. सिंगिग में नाम कमाने के बाद एक्टिंग में दिल जीतना उनके लिए चुनौती होगी.

जनाई एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की कजिन हैं. उनकी उम्र 23 साल बताई जाती है. वो मल्टीटैलेंटेड हैं. सिंगिंग के अलावा डांस में उनकी रुचि है. वो लिरिसिस्ट, म्यूजिक कंपोजर और एंटरप्रन्योर भी हैं.

वो ट्रांसजेंडर म्यूजिक बैंड 6 Pack का हिस्सा हैं. ये 2016 में बनाया गया था. दावा है ये इंडिया का पहला ट्रांस बैंड है. जिसका उद्देश्य लोगों को ये बताना है कि ट्रांसजेंडर्स जैसे हैं वैसे उन्हें स्वीकारें. ताकि वो सम्मानजनक जिंदगी जिएं.

दादी आशा भोसले की गाइडेंस में रहकर जनाई के मन में म्यूजिक, आर्ट के लिए बेशुमार प्यार पैदा हुआ. वो अपने क्लासिकल गानों के लिए जानी जाती हैं.

2017 में जनाई ने बांद्रा में iAzure नाम से एपल के ऑथोराइज्ड सेल स्टोर को लॉन्च किया था. उनकी करीबी दोस्त सारा तेंदुलकर और उनकी मां इसके उद्घाटन में पहुंचे थे.

जनाई यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. कई म्यूजिक एल्बम्स में उन्होंने अपनी आवाज दी है. इनमें केहंदी है और सइंया बिना जैसे गाने शामिल हैं.