8 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड में अपने हिप-हॉप म्यूजिक से धाक बना चुके रैपर बादशाह यानी आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया का तलाक 2020 में हो चुका है.
बादशाह ने लंदन की जैस्मिन मसीह से 2012 में शादी की थी. कपल की एक बेटी है- जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह, जिसका जन्म 2017 में हुआ था.
बादशाह और जैस्मीन की शादी के कुछ वक्त बाद ही दिक्कतें आनी शुरू हो गई थी. रैपर के मुताबिक उनके पैरेंट्स ने शादी से पहले समझाया भी था.
बादशाह ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने उनसे बात की थी और कहा था कि दिक्कतें हो सकती हैं.
पैरेंट्स ने कहा था- क्या तुम श्योर हो? क्योंकि वो लंदन में ही पैदा हुई, वहीं पली बड़ी है. ऐसे में प्रॉब्लम हो सकती हैं.
बादशाह बोले- वही हुआ भी, वो हमारे कल्चर में एडजस्ट नहीं कर पाई और सबकुछ बहुत खराब हो गया था.
बादशाह का पत्नी से बेटी के जन्म के 3 साल बाद तलाक हो गया था. वो बोले- हमने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की थी. पर कोई बात नहीं.
बादशाह ने बताया कि जैस्मीन बेटी जेसेमी के साथ लंदन में रहती है. वो उससे ज्यादातर मिल भी नहीं पाते हैं. बेटी पत्नी के धर्म को क्रिश्चियनैटी को फॉलो करती है.
बादशाह बोले कि बेटी को उनका पानी पानी गाना अच्छा लगा था, लेकिन वो उनकी नहीं बल्कि कोरियन बैंड ब्लैक पिंक की फैन है.