14 Feb 2023
Source -Instagram
निरहुआ की हीरोइन बनी आम्रपाली की 'देवरानी', पिता चलाते हैं ऑटो, इंटीमेट सीन से मचाया तहलका
कौन हैं रक्षा गुप्ता?
रक्षा गुप्ता ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत के दम पर नाम और पैसा दोनों ही कमाया है.
मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली रक्षा के लिए एक्ट्रेस बनने का ये सफर आसान नहीं था.
रक्षा दिल्ली से हैं, उनके पिता ऑटो चला कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं.
रक्षा ने इंडस्ट्री में निरहुआ की फिल्म 'ठीक है' से डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस कमांडो में नजर आई थीं, जहां उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स किए थे.
रक्षा हाल ही में 'दाग एगो लांछन' में आम्रपाली दुबे के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में वो रितेश पांडे के अपोजिट कास्ट की गई हैं.
रक्षा बेहद टैलेंटेड हैं. वो एक्टिंग के अलावा डांस में भी महारथी हैं. अक्सर ही अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं.
रक्षा फिल्मों में आने से पहले थियेटर आर्टिस्ट थीं, इसके बाद उन्होंने मुंबई की राह पकड़ी थी.
भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा विनोद प्रधान के साथ रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 6 का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वो सेकेंड रनरअप थीं.
रक्षा जितनी ग्लैमरस फिल्मों में दिखती हैं, उतने ही कातिलाना जलवे उनके रियल लाइफ में भी हैं.
ये भी देखें
IIFA में बोनी कपूर ने पकड़ा एक्ट्रेस का हाथ, साथ किए पोज, ट्रोल्स बोले- तीसरी शादी करोगे?
एकता कपूर का बड़ा वजन, Ozempic लेने वालों पर फूटा गुस्सा, दिव्यांका ने दिया साथ
लुक्स पर हुई शर्मिंदा, कपूर खानदान की बहू ने लिए बोटॉक्स, बोलीं- जोकर जैसी दिखने लगी थी
IIFA अवॉर्ड ने सोनू निगम का नाम नॉमिनेशन तक में नहीं रखा, सिंगर बोले- शुक्रिया...