25 FEB
Credit: Instagram
हनी सिंह ने सालों तक म्यूजिक इंडस्ट्री से गायब रहने के बाद धमाकेदार कमबैक किया है. उनके बैक टू बैक सॉन्ग आ रहे हैं. सभी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
उनके एल्बम ग्लोरी का नया गाना Maniac इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है. इसमें हनी सिंह के साथ ग्लैमरस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता नजर आ रही हैं.
ये गाना हनी के सभी पुराने गानों में खास है क्योंकि इस सॉन्ग को भोजपुरी टच दिया गया है. फीमेल लाइन्स भोजपुरी में हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इन्हें गाया भी भोजपुरी सिंगर ने है.
रागिनी विश्वकर्मा भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम नहीं हैं. लेकिन हनी ने उन्हें मौका देकर रातोरात स्टार बना दिया है. उनका ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
गाने में दिदिया के देवरा...लाइन्स गाकर रागिनी को तारीफ मिल रही है. जानते हैं कौन हैं रागिनी? उन्हें कल तक चंद लोग जानते थे. लेकिन आज सब उनके बारे में गूगल कर रहे हैं.
रागिनी गरीब परिवार से आती हैं. वो तबला, हारमोनियम लेकर सड़कों पर गाने गाकर पैसे कमाती हैं. रागिनी यूपी से हैं. उन्होंने हनी सिंह की तारीफ की है.
उनका यूट्यूब पर चैनल है जहां वो अपने सिंगिंग वीडियो अपलोड करती हैं. कुछ म्यूजिक वीडियोज में वो गाने के साथ एक्टिंग भी कर चुकी हैं.
रागिनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था वो हनी सिंह संग गाना गाएंगी. उन्हें दुख है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के गायकों ने कभी उन्हें मौका नहीं दिया.
रागिनी को बताया गया कि बॉलीवुड के लिए गाना रिकॉर्ड करना है. जब गाना आया तब उन्हें मालूम पड़ा कि उनका गाना हनी सिंह के साथ है.
वो भोजपुरी गजल, शादी के गाने और अवधी गीत गाती हैं. रागिनी ने ढेर सारा प्यार मिलने के बाद हनी सिंह और अपने फैंस का धन्यवाद किया है.
कई लोग रागिनी की गाईं लाइन्स को अश्लील और फूहड़ बताकर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन इसमें दो राय नहीं कि इस गाने ने उन्हें स्टार बना दिया है.