BB18: 2 साल में छोड़ी इंडस्ट्री-एक्टिंग से की तौबा, कौन है ये हसीना? चलाती है करोड़ों का बिजनेस

07 OCT

Credit: Social Media

बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल सलमान खान के शो में टीवी, बॉलीवुड, राजनीति से लेकर साउथ सिनेमा के स्टार्स भी शामिल हुए हैं. 

कौन है ये हसीना?

लेकिन सभी सितारों में एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने पहले ही दिन अपने मजाकिया और खास अंदाज से फैंस को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. 

हम बात कर रहे हैं साउथ स्टार श्रुतिका अर्जुन की...जी हां, श्रुतिका ने स्टेज पर आते ही अपने अलग अंदाज से खूब समा बांधा. श्रुतिका संग बात करते हुए सलमान भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए.

शो में श्रुतिका को देखने के बाद कई फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं. बता दें कि श्रुतिका साउथ की टीवी पर्सनैलिटी, एंटरप्रेन्योर और एक्ट्रेस हैं. 

श्रुतिका ने तमिल और मलयालम इंडस्ट्री में काम किया है. उन्होंने 16 साल की उम्र में साल 2002 में एक्टिंग में कदम रखा था. लेकिन 2 साल के अंदर ही उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. 

इंडस्ट्री छोड़ने की वजह श्रुतिका ने बिग बॉस में बताई. सलमान संग बातचीत में श्रुतिका ने खुलासा किया कि उनकी बैक टू बैक 4 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं, क्योंकि उस टाइम वो बहुत खराब एक्टिंग करती थीं. उन्हें एहसास हो गया था कि फिल्मों में उनका करियर नहीं है. 

लेकिन फिर श्रुतिका ने साल 2022 में टीवी शो 'Cooku with Comali' सीजन 3 से एंटरटेनमेंट की दुनिया में दोबारा कदम रखा. वो इस शो की विनर बन गईं.

इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए, जिसमें उन्हें सक्सेस भी मिली. अब श्रुतिका बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्रुतिका ने बिजनेसमैन अर्जुन से शादी की है. कपल का एक बेटा भी है.

श्रुतिका एक एंटरप्रेन्योर भी हैं. एक्ट्रेस आयुर्वेदिक स्किन ब्रांड हैप्पी हर्ब्स की मालकिन हैं. अब बिग बॉस 18 से श्रुतिका के करियर को कितनी ऊंची उड़ान मिलती है, वो देखने वाली बात होगी.