24 SEP 2024
Credit: Instagram
पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट ने रैंप पर अपने स्टनिंग अंदाज में जलवा बिखेरा. दोनों के लुक की तारीफ हुई है.
ऐश्वर्या जहां रेड बलून ड्रेस में किलर ब्यूटी लगीं. वहीं आलिया ने डेब्यू लुक के लिए मैटलिक आउटफिट चुना.
इंडियन ब्यूटीज ने विदेशी सरजमीं पर अपने हुस्न से फैंस का दिल जीता. लेकिन क्या आप जानते हैं वहां भी उन्हें एक जबरा फैन मिला.
यहां बात हो रही है इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बुबाह अल्फियन की. वो जाने माने मेकअप आर्टिस्ट हैं.
पिछले साल उन्होंने ऐश्वर्या से मुलाकात का इमोशनल मोमेंट शेयर किया था. तब वो रोने लगे थे. इस साल भी बुबाह को पेरिस फैशन वीक में एक्ट्रेस के दीदार हुए.
पेरिस फैशन वीक 2024 से बुबाह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मेकअप रूम में ऐश्वर्या राय से मिले. एक्ट्रेस ने उन्हें पहचाना इससे वो काफी एक्साइटेड दिखे.
ऐश्वर्या मेकअप करा रही थीं और बुबाह उनकी फोटो क्लिक कर रहे थे. फिर वो आलिया भट्ट से मिले और रोने लगे.
आलिया ने बुबाह को हग किया. एक्ट्रेस ने उन्हें क्यूट बताया. आलिया से मिलकर बुबाह बेहद खुश दिखे.
बुबाह इंडोनेशिया से हैं. कई बड़े सेलेब्रिटी उनके क्लाइंट रहे हैं. ब्यूटी इंडस्ट्री में बुबाह का बड़ा नाम है. उन्होेंने ऐश्वर्या को देखकर ही मेकअप आर्टिस्ट बनने का फैसला किया और फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया.
बुबाह ऐश्वर्या के दीवाने हैं. अपने घर में उन्होंने उनकी फिल्म देवदास का ब्लू साड़ी वाला पोस्टर भी लगा रखा है. उन्होंंने एक्ट्रेस की मूवी हम दिल दे चुके सनम, ढाई अक्षर प्रेम के, जीन्स, देवदास देख रखी हैं.