7 JAN
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में नजर आ रही चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड कौन है, ये सवाल इन दिनों हर कोई कर रहा है.
अफवाह उड़ी कि चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड एक्टर जान खान हैं. अब उन्होंने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाया है. बताया कि ये बातें झूठ हैं.
जान ने इंस्टा स्टोरी पर चाहत संग फोटो शेयर कर लिखा- पांडे जी मेरी अच्छी दोस्त हैं. हमने 2019 और 2020 में साथ में शो किया था.
वो मुझे खान साहब बुलाती हैं. इससे ज्यादा और इससे कम हमारे बीच कुछ नहीं है. बिग बॉस के लिए मेरी शुभकामनाएं पांडे जी के साथ हैं.
बीते वीकेंड का वार में चाहत के बॉयफ्रेंड का मुद्दा उठा था. जहां सलमान खान ने पोल खोलते हुए बताया था कि वो किसी को डेट कर रही हैं.
एक फोटो भी दिखाई थी जिसमें कपल केक बना था. वो एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का केक था. इशारा किया गया था कि चाहत ने अपने बॉयफ्रेंड संग 5वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी.
खैर, चाहत ने सलमान की बातों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने एक्ट्रेस से गुजराती में बात कर हिंट दिया कि वो किसी गुजराती शख्स को डेट कर रही हैं.
इस पूरे वाकये के बाद चाहत की मां बेटी के सपोर्ट में आईं. उन्होंने मेकर्स को चैलेंज दिया अगर वो चाहत का बॉयफ्रेंड ढूंढ निकालेंगे तो वो 21 लाख देंगी.
इसके बाद से पूरा सोशल मीडिया चाहत के उस सीक्रेट बॉयफ्रेंड की खोज में लगा हुआ है. चाहत का नाम एक्टर मनीष शाह संग भी जुड़ रहा है.