एक्टर चैतन्य चौधरी को एक समय पर टीवी का चॉकलेटी बॉय कहा जाता था. उनके गुड लुक्स पर फैंस फिदा रहते थे. चैतन्य अब बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं.
कौन है टीवी का ये हैंडसम हंक?
चैतन्य चौधरी सालों बाद फिल्मों में अपनी वापसी कर रहे हैं. वो शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' में नजर आएंगे. चैतन्य इस फिल्म में शिल्पा के पति के रोल में दिखेंगे.
चैतन्य ने साल 2003 में 'Love at Times Square' फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. इसके बाद वो साल 2016 में फिल्म 'अकीरा' में दिखे थे.
इस बीच उन्होंने कई बड़े टीवी शोज में काम किया. चैतन्य ने साल 2004 में सुपरहिट शो 'कहीं तो होगा' से टीवी वर्ल्ड में कदम रखा.
इसके बाद वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', काव्यांजलि, आहट, कुछ अपने कुछ पराए, उतरन, ये हैं मोहब्बतें जैसे शोज में दिखे.
चैतन्य साल 2022 में वेब सीरीज 'हश हश' में भी दिखे थे. इस सीरीज में उन्होंने जूही चावला संग स्क्रीन शेयर की थी.
लेकिन ना उन्हें और ना उनके किरदार को पहचान मिली. चैतन्य चौधरी टीवी के भी कई बड़े-बड़े शोज का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में लक आजमाया है.
लेकिन अफसोस चैतन्य चौधरी को कभी एक लीड हीरो के तौर पर पहचान नहीं मिली. वो हमेशा साइड एक्टर बनकर ही रह गए.
चैतन्य अब सुखी फिल्म में नजर आने वाले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्क्रीन पर शिल्पा शेट्टी का पति बनकर उनकी किस्मत चमकती है या नहीं?