21 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. इसमें विक्की कौशल के साथी और दोस्त के रूप में एक्टर विनीत कुमार सिंह नजर आए हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.
विनीत कुमार सिंह ने 'छावा' में कवि कलश का किरदार निभाया है, जो एक शूरवीर योद्धा होने के साथ-साथ एक कवि भी थे. उनकी छत्रपति संभाजी महाराज के साथ अच्छी दोस्ती थी.
फिल्म के क्लाइमैक्स में विनीत को विक्की कौशल संग देखा जा रहा है. दोनों औरंगेजब के हाथों टॉर्चर झेल रहे हैं. साथ ही उनके बीच हुई कविता प्रतियोगिता भी दर्शकों को इमोशनल कर रही हैं.
अगर आपके मन में भी ये बात आ रही है कि विनीत कुमार सिंह कहीं देखे हुए लग रहे हैं तो बता दें कि आप सही हैं. विनीत कई छोटी-बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
उत्तरप्रदेश के वाराणसी के रहने वाले विनीत का जन्म 28 अगस्त 1978 को हुआ था. विनीत एक डॉक्टर हैं. उन्होंने आयुर्वेद, मेडिकल और सर्जरी में ग्रेजुएशन की हुई है.
उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेना चाहा था लेकिन परिवार के प्रेशर के चलते ऐसा नहीं कर पाए. हालांकि उनकी किस्मत में एक्टिंग में कदम रखना ही था.
विनीत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'पिताह' से 2002 में की थी. इसके बाद उन्हें मराठी और बंगली फिल्मों में भी देखा गया. उन्होंने महेश मांजरेकर के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया.
इसके बाद उनके करियर में बड़ा मोड़ आया और उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की क्लासिक फिल 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में दानिश खान का रोल निभाया.
'इश्क', 'बॉम्बे टॉकीज' और 'गोरी तेरे प्यार में' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद विनीत को बतौर लीड एक्टर 'मुक्काबाज' में देखा गया. लेकिन उन्हें इस फिल्म से वो पहचान नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी.
'सांड की आंख', 'सिया', 'गुंजन सक्सेना बायोपिक' और 'मैच फिक्सिंग' जैसी फिल्मों में भी विनीत को देखा गया. लेकिन अब 'छावा' ने उनकी किस्मत पलट दी है.
'छावा' में विनीत के काम को खूब सराहा जा रहा है. विक्की कौशल संग उनका क्लाइमैक्स सीन वायरल है. ऐसे में विनीत ने उम्मीद जताई है कि अब उनके करियर में बड़ा बदलाव होगा और लोग उन्हें उनके से जानेंगे.
फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की बात करें तो विनीत कुमार सिंह को जल्द सनी देओल के साथ फिल्म 'जाट' में देखा जाएगा. इसके अलावा उनकी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' भी रिलीज होने वाली है.