कौन है ये नन्हा एक्टर? TV शो में बनेगा बाल हनुमान, भगवान शिव बनकर जीत चुका है दिल

12 Feb 2025

Credit:  Instagram

क्यूट, लिटिल चाइल्ड एक्टर आन तिवारी छोटी उम्र में ही टीवी की दुनिया में छाए हुए हैं. आन जल्द ही टीवी स्क्रीन्स पर पौराणिक शो 'वीर हनुमान' में भगवान हनुमान के किरदार को निभाते दिखेंगे. 

कौन है ये नन्हा स्टार?

शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है. बाल हनुमान के रोल में आन को देखकर फैंस काफी खुश हैं. उनकी एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है. 

टीवी पर भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए आन भी काफी खुश और सुपर एक्साइटेड हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में आन तिवारी ने कहा- भगवान हनुमान का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं.

मुझे भगवान हनुमान के बारे में कहानियां सुनना बहुत अच्छा लगता है. अब मैं स्क्रीन पर उनका किरदार निभाऊंगा. मेरे पेरेंट्स कहते हैं कि भगवान हनुमान हमें दयालु और निडर होना सिखाते हैं. मैं सभी को गर्व महसूस कराना चाहता हूं. मैं पूरे दिल से उनकी स्टोरी दिखाना चाहता हूं. 

सबसे अच्छी बात ये है कि मैं उनकी शक्तियों के बारे में बहुत कुछ सीख रहा हूं. मैं जय श्री राम का जाप करता हूं. मुझे रियल सुपरहीरो जैसा फील होता है. उम्मीद करता हूं कि सभी को 'वीर हनुमान' शो पसंद आएगा.

बता दें कि टीवी पर भगवान हनुमान का किरदार निभाने से पहले आन तिवारी एक शो में बाल शिव का किरदार भी निभा चुके हैं. उन्होंने अपनी मासूमियत और दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं. 

आन तिवारी की बात करें तो वो मुंबई में रहते हैं. आन की बड़ी बहन Saachi Tiwari भी एक्ट्रेस हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आन अभी सिर्फ 6 साल के हैं. मगर छोटी उम्र में बड़े स्टार बनने की राह पर हैं.