7 साल का स्ट्रगल-नहीं मिल रहा काम, BB 18 के बाद करियर भरेगा उड़ान, कौन हैं चुम दरांग?

3 Oct 2024

Credit: Chum Darang

इंडियन मॉडल, एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविस्ट और ऑन्त्रप्रिन्यॉर चुम दरांग, सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का हिस्सा होने वाली हैं.

कौन हैं चुम दरांग?

खबरें आ रही हैं कि चुम, इस रियलिटी शो के जरिए पैसा कमाने के अलावा दर्शकों के बीच अपनी पहचान बढ़ाना चाहती हैं. पिछले 6-7 सालों से वो हिंदी सिनेमा का हिस्सा हैं.

चुम, काफी स्ट्रगल कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इनके 95 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन कुछ खास ब्रैंड्स इन्हें एंडॉर्समेंट्स या फिर एक्टिंग के लिए अप्रोच नहीं करते हैं. 

भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म 'बधाई दो' में चुम ने एक अहम भूमिका निभाई थी. चुम, भूमि पेडनेकर की गर्लफ्रेंड बनी थीं. 

चुम का जन्म अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था. कई ब्यूटी पेजेंट्स भी इन्होंने अपने नाम किए, लेकिन कुछ काम नहीं आया.

साल 2007 में चुम की दिलचस्पी ब्यूटी पेजेंट्स में बढ़ी. उस समय केवल 16 साल की थीं चुम. फिर चुम ने साल 2010 में Miss AAPSU 2010 का खिताब जीता. 

साल 2014 में चुम, नॉर्थ ईस्ट डीवा की फाइनलिस्ट बनी थीं. तो वहीं 2015 में वह मिस हिमालय की सेकंड रनर अप रहीं.

साल 2017 में चुम ने Miss Asia World ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने भारत का प्रतिधित्व किया. चुम 5वीं रनरअप रही थीं. साथ ही उन्हें मिस इंटरनेट का टाइटल मिला था. 

चुम ने 'पाताल लोक' वेब सीरीज की हुई है. इसमें एक छोटा सा रोल इन्होंने अदा किया था. इसके बाद 'बधाई दो' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में भी इन्हें देखा गया. पर उस तरह से इन्हें सराहना नहीं मिली, जिसकी ये हकदार थीं.

चुम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उन्हें परेशान करते हैं. रेसिज्म का वो शिकार हुईं. चुम ने बताया था कि किस तरह जब वो ऑडिशन देने गई थीं तो दो लड़कों ने उन्हें कोरोना कहकर छेड़ा था. 

यह बात मार्च 2020 की है. लड़कों की इस हरकत से चुम रोने लगी थीं. पर देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह चुम अपनी परफॉर्मेंस के दम पर सलमान खान के शो से दर्शकों के दिलों पर राज कर पाती हैं.