26 May 2024
Credit: Nikhil Patel
एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 40 की उम्र में यूके बेस्ड बिजनेसमैन से दूसरी शादी कर काफी बड़ा रिस्क लिया था. दलजीत और निखिल अलग हो गए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल किसी SN के साथ हैं. उनका कहना है कि वो उन्हें बेहतर बनाती हैं. बता दें कि निखिल यूके बेस्ड बिजनेसमैन जरूर हैं, लेकिन वो केन्या में रहते हैं.
निखिल की पहली शादी भी कुछ सालों बाद टूट गई थी. अब दलजीत से भी वो अलग हो गए हैं. निखिल की दो बेटियां भी हैं.
करोड़ों में कमाई करते हैं निखिल. पिछले कई महीनों से दलजीत इंडिया में हैं. बेटे जेडन की वो अकेले परवरिश कर रही हैं.
दलजीत का निखिल पर आरोप है कि वो अपना सारा सामान केन्या छोड़कर आई हैं. बेटे की किताबें तक वहीं हैं. लेकिन निखिल को जरा भी फिक्र नहीं.
निखिल, इतना भी नहीं सोच रहे हैं कि आखिर दलजीत और उनके परिवार को किया ह्यूमिलिएट होना पड़ रहा है. निखिल आराम से वर्कआउट कर रहे हैं और घूम रहे हैं.
बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने से लेकर वो कई रनिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं. निखिल के लिए दलजीत संग शादी 6 महीने बाद ही खत्म हो गई थी. उनका कहना है कि वो निगेटिव लोगों से दूर रहना चाहते हैं.