1 Aug 2024
Credit: Dharmit Shah
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नए गोली की एंट्री हो चुकी है. ये कोई और नहीं, बल्कि एक्टर धर्मित शाह हैं, जिन्होंने कुश शाह को रिप्लेस किया है.
धर्मित का ये पहला शो है, जहां से उन्होंने एक्टिंग फील्ड में कदम रखा है. तारक मेहता के गोली के लिए ऑडिशन देने के लिए इन्हें इनके दोस्तों ने प्रेरित किया. सबका कहना था कि वो एकदम कुश की तरह ही दिखते हैं.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में धर्मित ने कहा- कुश को भले ही मैंने रिप्लेस किया हो, लेकिन मैं अपना 100 फीसदी इस शो को देने के लिए तैयार हूं.
"प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने मुझपर भरोसा दिखाया. ऑडिशन में सिलेक्ट किया. मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं. अभी मुझे सेट पर आए सिर्फ 6 दिन हुए हैं."
"मेरी अगर कुश के साथ तुलना होगी तो वो गलत होगा, क्योंकि मेरा मानना है कि मैं डायलॉग्स को अपने ढंग से डिलीवर करना चाहता हूं."
"कुश का अपना एक अलग स्टाइल था. मेरा अलग स्टाइल है. मैं किसी को यहां कॉपी नहीं करूंगा. रही बात बॉन्डिंग की तो अभी टप्पू सेना में टप्पू और पिंकू के साथ मेरी बॉन्डिंग अच्छी है."
बता दें कि कुश ने पूरे 16 साल बाद इस शो को अलविदा कहा है. सेट पर बिताए पल उन्हें हमेशा याद रहेंगे. आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान कुश इमोशनल भी होते नजर आए थे.