4 Nov
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में सुस्त पड़े खिलाड़ियों को जगाने के लिए दिवाली स्पेशल वीक में दो धमाकेदार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है.
रियलिटी शो के धुरंधर दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर बीबी 18 में आए हैं. आते ही दोनों ने हंगामा मचा दिया है. सबको वो सच का आईना दिखा रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं दिग्विजय और कशिश कौन हैं, जिनके आने से घरवाले इनसिक्योर हो गए हैं... वैसे इन दोनों का पुराना इतिहास रहा है.
कशिश कपूर को डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 15 से लाइमलाइट मिली है. स्प्लिट्सविला में दिग्विजय को उन्होंने पार्टनर चुना था. दोनों फिनाले में पहुंचे थे.
लेकिन फाइनल राउंड से पहले कशिश ने फिनाले स्टंट छोड़ 10 लाख चुने. इस फैसले ने दिग्विजय के शो जीतने के सपने को तोड़ा. कशिश के साथ उन्हें भी शो छोड़ना पड़ा.
इस हरकत के लिए कशिश ऑनलाइन खूब ट्रोल हुईं. तबसे कशिश और दिग्विजय में छत्तीस का आंकड़ा है. दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते.
वो बिहार की रहने वाली हैं. कशिश अपनी बेधड़क और बेबाक पर्सनैलिटी के लिए फेमस हैं. अपने ओपिनियन को बिना डरे डंके की चोट पर रखती हैं.
कशिश ने बिहार में हुए मिस फैशन आइकन टाइटल को जीता था. होस्टिंग से उन्होंने अपना करियर शुरू किया. कॉलेज डेज में बच्चों को ट्यूशन देती थीं.
बात करें दिग्विजय की तो स्प्लिट्सविला 15 से उन्हें फेम मिला. उन्होंने स्मार्ट गेम खेला था. कशिश के पैसा चुनने की वजह से दिग्विजय को इंटरनेट पर फैंस और सेलेब्स से सिम्पैथी मिली.
स्प्लिट्सविला से पहले वो रोडीज 19 का हिस्सा बने. लेकिन फिनाले तक नहीं पहुंच पाए थे. सोशल मीडिया पर उनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
दिग्विजय एक बार विराट कोहली से मिलने के लिए लाइव मैच में घुस गए थे. ग्राउंड पर उन्होंने कोहली से हाथ मिलाया, गले मिले. फिर गार्ड ने उन्हें वहां से बाहर निकाला.