कौन हैं डोडी खान? पाकिस्तानी मुंडा बनेगा राखी सावंत का दूल्हा, बिजनेस घराने से नाता

30 JAN

Credit: Instagram

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दी है. वो पाकिस्तान के एक हैंडसम हीरो संग तीसरी शादी करना चाहती हैं.

कौन हैं डोडी खान?

आखिर कौन है वो शख्स, जिस पर राखी अपना दिल हारी हैं. एक्ट्रेस को पाकिस्तानी एक्टर, फिल्ममेकर, मॉडल और बिजनेसमैन डोडी खान से प्यार हुआ है.

शोबिज और बिजनेस फील्ड में होने के अलावा डोडी पुलिस ऑफिसर भी हैं. वो बिजनेस फैमिली से आते हैं. संजय दत्त, सलमान खान को अपना इंस्पिरेशन मानते हैं.

एक्टिंग करियर के साथ वो फैमिली बिजनेस में भी हेल्प कराते हैं. उन्होंने कई पाकिस्तानी मूवीज में काम किया है.

इंस्टा पर डोडी के 24.1K फॉलोअर्स हैं. अपनी मस्कुलर फिजीक के लिए वो फेमस है. इंस्टा पर वर्कआउट फोटोज शेयर करते रहते हैं.

फैंस को वो फिट रहने के लिए इंस्पायर करते हैं. डोडी का नाम जबसे राखी संग जुड़ा है इंडिया में उनको फेम मिलने लगा है.

डोडी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो राखी से पूछते हैं बारात कहां लानी है. दोनों साथ में रील्स बनाते हैं.

राखी की इससे पहले 2 शादियां टूटी हैं. पहली रितेश के साथ और दूसरी आदिल खान दुर्रानी संग. अब वो लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं.

राखी ने कहा सब ठीक रहा तो वो पाकिस्तान की बहू बनेंगी. डोडी संग शादी कर वो दुबई में सैटल होंगी. उनके बहुत सारे बच्चे होंगे.