5 Sept 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन पर हर दिन कई नए शोज ऑन एयर होते हैं. इनमें से कुछ दर्शकों का दिल छू जाते हैं, तो वहीं कुछ आते ही फ्लॉप हो जाते हैं. डिस्कवरी चैनल ने भी नए शो की अनाउंसमेंट की है.
शो का नाम Reality Ranis of the Jungle है, जो 23 सितंबर से स्ट्रीम होगा. इस शो में पवित्रा पुनिया, वरुण सूद, बेबिका धुर्वे और एक्शा केरुंग मेन कैरेक्टर में हैं.
पवित्रा और वरुण से आप सभी वाकिफ हैं, लेकिन शायद कुछ लोग होंगे, जिन्हें एक्शा केरुंग के बारे में कम जानकारी हो. चलिए शो शुरू हो इससे पहले एक्शा को थोड़ा करीब से जानते हैं.
एक्शा सिक्किम के छोटे से गांव रुम्बुक की रहने वाली हैं. 2019 में उन्होंने सिक्किम पुलिस की नौकरी जॉइन की थी. एक्शा अपने घर की कमाने वाली इकलौती सदस्य हैं.
पुलिस की नौकरी जॉइन करने से पहले वो नैशनल लेवल की बॉक्सर भी रह चुकी हैं. उन्हें बाइक चलाने का भी काफी शौक है.
एक्शा इतनी टैलेंड हैं कि पुलिस की नौकरी करने के साथ उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रखा. वो MTV Supermodel of the Year Season 2 की रनरअप रह चुकी हैं.
एक्शा का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब 2023 में वो सुहाना खान, अनन्या बिरला और पीवी सिंधु के साथ एक मशहूर ब्यूटी ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर बनीं.
एक्शा ने 21 साल की उम्र में इतनी बड़ी अचीवमेंट हासिल कर ली कि हर ओर उनका जिक्र होने लगा. वहीं अब वो नए शो को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.
एक्शा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. एक्शा की तस्वीरें उनकी लाइफ की जर्नी बयां करती हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 317K फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें Reality Ranis of the Jungle में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.