20 DEC 2024
Credit: Instagram
पूर्व RAW एजेंट लकी बिष्ट ने जबसे बिग बॉस 18 का ऑफर ठुकराया है, खूब चर्चा में हैं. भारत की खूफिया एजेंसी से रिटायर होकर वो अब फिल्म लाइन में जो कूद पड़े हैं.
लकी जल्द ही कई मूवीज और वेब सीरीज में दिखाई देंगे, उनके पास खूब ऑफर्स हैं, वो फिलहाल 'इंडियाज फर्स्ट फिल्म बेस्ड ऑन अ स्नाइपर' पर काम कर रहे हैं.
जूम को दिए इंटरव्यू में लकी ने बतौर शार्प स्नाइपर और रॉ एजेंट के कार्यकाल पर बात की, साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के रूटीन को लेकर भी बात की.
लकी ने पीएम मोदी की सिक्योरिटी टीम का हिस्सा रहे हैं, वो भी तब जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. लकी बोले कि वो बहुत डेडीकेटेड हैं.
लकी ने कहा- जब वो गुजरात के सीएम थे, मैं पीएम मोदी की सुरक्षा में था, तो मैंने देखा कि उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली और शायद ही कभी दिन में 6 घंटे से ज्यादा आराम किया हो.
उन 90 दिनों में, मैंने उन्हें एक दिन भी छुट्टी लेते नहीं देखा- उनका पूरा ध्यान काम पर था. वो वाकई एक समर्पित नेता हैं.
उत्तराखंड से आने वाले लकी ने हाल ही में क्राइम राइटर एस हुसैन जैदी के साथ मिलकर RAW Hitman The Assassinations बुक भी लिखी है.
लकी को भी प्यार हुआ था, लेकिन उन्हें भी ब्रेकअप का दर्द झेलना पड़ा था. वो बोले कि अगर किसी भी रिश्ते की झूठ से शुरुआत हुई है तो वो टिकेगा नहीं.
लकी ने कहा- मेरी तो मजबूरी थी, मैं क्या करता था वो तो बता नहीं सकता था, तो झूठ पर झूठ हजारों बार बोलना पड़ा, फिर अलग होना पड़ा.