20 May 2024
Credit: Social Media
सपने तो कई लोग देखते हैं, लेकिन पूरे उन्हीं के होते हैं, जिनमें ऊंची उड़ान भरने का हौसला होता है. फैशन इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी भी उन्हीं में एक हैं.
यूपी के बागपत के गांव से निकलकर नैंसी त्यागी कान्स तक पहुंच गई हैं. जी हां, नैंसी ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिव में अपना धमाकेदार डेब्यू किया है.
रेड कार्पेट पर नैंसी पिंक गाउन में छा गईं. उन्होंने अपने लुक और ड्रेस से बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर दे डाली.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कान्स इवेंट में जिस पिंक रफल ड्रेस को पहनकर नैंसी रेड कार्पेट पर उतरी थीं, वो उन्होंने खुद ही डिजाइन की है और खुद से सिली भी है.
नैंसी ने अपने खूबसूरत गाउन में तस्वीरें शेयर करके बताया कि कान्स के लिए अपनी ड्रेस को तैयार करने में उन्हें 1 महीना यानी पूरे 30 दिन लगे.
नैंसी ने ये भी बताया कि उनका पिंक गाउन 1 हजार मीटर कपड़े में बना है, जिसका वजन 20 किलो से ज्यादा है.
नैंसी का हैंडमेड गाउन बड़े-बड़े डिजाइनर्स के करोड़ों के आउटफिट पर भारी पड़ गया है. नैंसी के टैलेंट की दुनिया मुरीद हो गई है.
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने कान्स इवेंट से नैंसी का वीडियो शेयर करके उनकी तारीफ की है.
नैंसी त्यागी की इतनी चर्चा हो रही है तो आइए जानते हैं कि उन्होंने कान्स तक का सफर कैसे तय किया?
नैंसी त्यागी एक फैशन इंफ्लुएंसर हैं. वो बड़े-बड़े सेलिब्रिटी की कीमती ड्रेसेस के डिजाइन्स को कॉपी करके उन्हें खुद से स्टीच करती हैं और फिर उन ड्रेसेस को पहनकर वीडियो भी शेयर करती हैं.
नैंसी यूपी के बागपत के छोटे से गांव बरनवा की रहने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 12वीं के बाद वो UPSC क्रैक करने का सपना लेकर कोचिंग के लिए दिल्ली आई थीं.
लेकिन फिर कोविड के समय में जब कोचिंग बंद हुई तो वो कंटेंट क्रिएटर बन गईं. वो स्क्रैच से खुद से ड्रेसेस सिलकर उनके वीडियो पोस्ट करने लगीं, जिन्हें फैंस का भी खूब प्यार मिला.
आज नैंसी के हुनर का डंका दुनियाभर में बज रहा है.