19 JUNE 2024
Credit: Instagram
गुल्लक वेब सीरीज सभी का दिल जीत रही है, वहीं हिट हो रही है इसकी कास्ट, जिसमें शांति मिश्रा यानी गीतांजलि का अगर नाम ना आए तो नाइंसाफी होगी.
गीतांजलि कुलकर्णी एक मराठी एक्ट्रेस हैं, और NSD यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ी हैं. स्वानंद किरकिरे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनके बैचमेट्स थे.
वहीं उनके पति अतुल कुलकर्णी NSD में उनके सीनियर हुआ करते थे. जिनसे एक्ट्रेस को प्यार हुआ और फिर शादी की.
गीतांजलि ने डिजिटल डॉक्यूमेंट्री को दिए इंटरव्यू में बताया कि अतुल उनसे 8 साल बड़े हैं. दिल्ली में पढ़ाई करते हुए उनका एक मराठी ग्रुप हुआ करता था.
जिसके जरिए एक्ट्रेस की मुलाकात अतुल से हुई. वो सबको साथ लेकर चलते थे, दिल्ली में एक्ट्रेस अकेली रहती थीं. ऐसे में अतुल उनका सहारा बने. उनका साथ दिया.
गीतांजलि ने बताया कि उन्हें ही पहले अतुल से प्यार हुआ. एक्ट्रेस ने ही इंडिया गेट के सामने उन्हें प्रपोज किया. हालांकि अतुल ने सोच समझकर हां में जवाब दिया था.
अतुल-गीतांजलि ने साल 1996 में शादी की थी. कपल की शादी को 28 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई बेबी नहीं है.
ये कपल का आपसी सहमति से लिया फैसला था. गीतांजलि ने फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था हमें इसका कोई अफसोस नहीं है.
गीतांजलि ने कहा था- समाज में हम पर काफी प्रेशर डाला जाता है, जिनमें से एक है बच्चे करना. जब हमने अपने पैरों पर खड़े होने की शुरुआत की थी हम स्ट्रगल कर रहे थे.
हमारी अपनी अपनी जर्नी है. जिसमें मुश्किलें भी हैं, तो हमने फैसला लिया कि एक नई जिंदगी को लाकर उसकी लाइफ बर्बाद नहीं करेंगे. मैं भी घर पर बैठकर, बच्चे की देखभाल में जिंदगी नहीं बिताना चाहती थी.