नाम-शोहरत के बाद भी था जीवन अधूरा, एक्ट्रेस ने छोड़ा शोबिज, बनी सनातनी

6 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर और मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2017 रहीं इशिका तनेजा सुर्खियों में हैं. इशिका ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कहकर सनातन का रास्ता अपना लिया है.

सनातनी शिष्या बनी एक्ट्रेस

इशिका तनेजा महाकुंभ 2025 में शामिल  हुई हैं. उन्होंने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है. उनका कहना है कि नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा सा लग रहा था.

दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की है. वह मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं. साथ ही मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी है.

इशिका तनेजा ने साल 2017 में फिल्म इंदु सरकार में काम किया था. इसके बाद उन्हें विक्रम भट्ट की सीरीज 'हद' में देखा गया. इशिका अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं.

इशिका तनेजा ने फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने के साथ-साथ टी-सीरीज के कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था. उनके हुस्न के खूब चर्चे हुआ करते हैं.

हालांकि फिल्म और ग्लैमर इंडस्ट्री में शोहरत कमाने के बाद अब इशिका तनेजा सनातनी बन गई हैं. उन्होंने बॉलीवुड को ही बुरा-भला बोलना शुरू कर दिया है.

इतना ही नहीं, वो महिलाओं को सनातन का ज्ञान देती हैं. साथ ही अपने गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी का गुणगान भी करती हैं. महाकुंभ 2025 में भी एक्ट्रेस छाई हुई हैं.