टीवी शो की प्रोड्यूसर हैं जाह्ववी कपूर की होने वाली सास, एक्ट्रेस संग रिश्ता है खास

27 MAY 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का ना सिर्फ बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग गहरा है बल्कि उनके परिवार संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

कौन हैं जाह्नवी की होने वाली सास

जाह्नवी ने हाल ही में अपनी होने वाली सास स्मृति शिंदे का नाम अपने इंस्टा स्टोरी में मेंशन किया और उन्हें बधाई दी. 

जाह्नवी ने उनके नए सीरियल के प्रोमो की तारीफ की और स्मृति को बेस्ट विशेज देते हुए लिखा- मुझे आप पर बहुत गर्व है आंटी. 

दरअसल शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे एक जानी मानी प्रोड्यूसर हैं. उनका नया सीरियल रिश्ता खेत की माटी से शुरू होने वाला है.

स्मृति सोबो फिल्म्स नाम से खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2010 से वो इस बिजनेस में हैं. 

स्मृति कई मराठी समेत कई सीरियल्स प्रोड्यूस कर चुकी हैं, जिनमें तुझ्यात जीव रांगला, रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी, काशीबाई बाजीराव बल्लाल शामिल है. 

स्मृति महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं. वो सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं, जो कि पूर्व यूनियन मिनिस्टर रहे हैं.

स्मृति का पति संजय पहाड़िया से 2008 में तलाक हो गया था. कपल के दो बेटे हैं शिखर पहाड़िया और वीर पहाड़िया. 

शिखर पहाड़िया को जाह्नवी डेट कर रही हैं, जो कि एक प्रोफेशनल पोलो प्लेयर और घुड़सवार हैं.