पत‍ि की खात‍िर ब‍िल्ली जैसी बनाई थी इस एकट्रेस ने सूरत, खर्चे 21 करोड़, करती थी टॉर्चर

17 Feb 2025

Credit: Getty Images

हॉलीवुड एक्ट्रेस जोसलीन वाइल्डेनस्टीन इंडस्ट्री में 'कैटवुमन' के नाम से जानी जाती थीं. वो इंडस्ट्री में सबसे अमीर एक्ट्रेसिज में से एक थीं. 

'कैटवुमन' जोसलीन वाइल्डेनस्टीन

1999 में उनके पति के साथ तलाक हो जाने के बाद उन्हें सेटलमेंट के तौर पर 2.3 बिलियन डॉलर यानी 2000 करोड़ रुपये मिले थे. इसके अलावा करीब 13 सालों तक उन्हें हर साल 100 मिलियन डॉलर भी मिले.

जोसलीन के 'कैटवुमन' नाम की वजह उनकी बिल्ली जैसा दिखना बताया जाता था. उन्होंने अपने पति को इंप्रेस करने के लिए अपने शरीर के साथ कई एक्सपेरिमेंट्स किए थे.

ऐसा कहा जाता है कि उनके एक्स हसबैंड अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन एलेक वाइल्डेनस्टीन को बिल्लियां बहुत पसंद थीं और इसी वजह से जोसलीन ने अपना चेहरा बिल्लियों जैसा बनवा लिया था.

माना जाता है कि जोसलीन ने अपनी सर्जरी पर करीब 21 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर डाले थे. उनके पति ने भी एक बार इंटरव्यू में कहा था कि एक्ट्रेस ने उनकी बातें सुनना बंद कर दिया था.

जोसलीन आमतौर पर अपने हिंसक बरताव के लिए भी जानी जाती थीं. कहा जाता है कि उन्होंने एक बार अपने बॉयफ्रेंड क्लेन के सीने पर कैंची से हमला कर दिया था.

उनका कहना था कि क्लेन सोशल मीडिया पर बहुत समय बिताते हैं. लेकिन जोसलीन के बारे में कहा जाता था कि वो उनपर गर्म मोम फेंकती थीं और उनके चेहरे को नोचती थीं.

जोसलीन अपनी हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के कारण साल 2018 में बैंक्रप्ट हो गई थीं. उन्होंने कोर्ट में बताया था कि वो कोई काम नहीं करती और खर्चे के लिए अपने परिवार और दोस्तों पर ही निर्भर रहती हैं.

आपको बता दें कि जोसलीन वाइल्डेनस्टीन हॉलीवुड की 'Servez-vous mesdames' फिल्म में नजर आ चुकी हैं. उनका निधन बीेते साल 31 दिसंबर 2024 को पैरिस में हुआ था.