1 APRIL
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी कब होगी, कोई नहीं जानता. कई हीरोइनों के नाम अब सामने आए हैं. लेकिन कोई फाइनल नहीं हुआ.
बीते दिनों एक्ट्रेस काजल पिसल को कास्ट करने की न्यूज आई. दयाबेन के लुक में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुईं. कहा गया वो ही नहीं दयाबेन हैं.
हालांकि काजल ने इन खबरों को गलत बताने में देर नहीं लगाई. उन्होंने कहा ये 2022 में दिए उनके ऑडिशन की पुराने तस्वीरें हैं. वो नई दयाबेन नहीं हैं.
काजल को दयाबेन का रोल तो नहीं मिला, लेकिन वो लाइमलाइट में जरूर आ गईं. सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें गूगल करने लगा.
तो क्यों ना काजल के बारे में जान लिया जाए. वो टीवी इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रही हैं. कई बड़े शोज का हिस्सा रही हैं.
काजल ने 2007 में एकता कपूर के शो 'कुछ इस तरह है तारा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो सावधान इंडिया, सीआईडी, अदालत जैसे शोज में दिखीं.
सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं, एक हजारों में मेरी बहना है, एक मुट्ठी जैसे आसमान, नागिन 5, सिर्फ तुम, दुर्गा- माता की छाया में भी काजल नजर आई हैं.
इन दोनों वो सीरियल झनक में दिख रही हैं. इसमें वो तुनजा बोस का रोल प्ले करती हैं. काजल का ये शो टीआरपी में टॉप पर रहता है.