2 SEPT
Credit: Social Media
कपूर खानदान में शहनाइयां बजने वाली हैं. करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
आदर जैन ने अपनी लेडी लव अलेखा आडवाणी को बीच पर रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया है.
आदर और अलेखा के ड्रीम प्रपोजल की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर कपूर खानदान की होने वाली नई बहू कौन है?
बता दें कि करीना- करिश्मा की होने वाली भाभी उनकी तरह हीरोइन नहीं, बल्कि एक बिजनेसवुमन हैं.
अलेखा एक मुंबई बेस्ड एंटरप्रेन्योर हैं. उन्होंने साल 2016 में न्यूयॉर्क के कॉर्नेल होटल स्कूल से ग्रेजुएशन किया था.
इसके बाद अलेखा ने दुनिया की टॉप कंसल्टेंसी फर्म्स में से एक Deloitte में हॉस्पिटैलिटी कंसल्टेंट के तौर पर अपने करियर शुरुआत की थी. कुछ सालों तक Deloitte में काम करने के बाद वो मुंबई लौट आई थीं.
अलेखा ने फिर 2020 में 'Way Well' लॉन्च किया. ये एक मुंबई बेस्ड वेलनेस ओरिएंटेड कम्युनिटी है, जो सेमिनार, सेशन और कई हेल्थ एक्टिविटिज क्यूरेट करती है. अलेखा Way Well की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं.
बता दें कि अलेखा क्लोदिंग और ज्वैलरी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं.
वहीं, आदर जैन की बात करें तो वो रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे हैं. रीमा जैन दिग्गज एक्टर राजकपूर की बेटी हैं. इस रिश्ते से आदर करीना-करिश्मा और रणबीर कपूर के कजिन ब्रदर हुए.
आदर ने साल 2017 में Qaidi Band से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, अपने भाई-बहनों की तरह वो इंडस्ट्री में खास नाम नहीं बना पाए.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अलेखा से पहले आदर तारा सुतारिया संग रिश्ते में थे. मगर दोनों का ब्रेकअप हो गया था.