''फर्जी' में शाहिद कपूर और काव्या थापर
शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' में काव्या थापर को लोगों ने काफी नोटिस किया है. वो शाहिद की गर्लफ्रेंड का रोल कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं काव्या थापर के बारे में...
काव्या का जन्म 20 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र में हुआ था. उनकी उम्र 27 साल है.
काव्या ने महाराष्ट्र के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से और ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से पढ़ाई की है.
काव्या काफी ग्लैमरस हैं. वो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन तस्वीरें शेयर करती हैं.
इंस्टाग्राम पर भी वो काफी चर्चित हैं और उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं.
काव्या का एक्टिंग करियर हिंदी की एक शॉर्ट फिल्म 'तत्काल' से शुरू हुआ था.
उनका फिल्म डेब्यू तेलुगू फिल्म Ee Maya Peremito से 2018 में हुआ.
2019 में काव्या ने फिल्म 'मार्केट राजा MBBS' से तमिल इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया.
काव्या का हिंदी फिल्म डेब्यू 2022 में फिल्म 'मिडल क्लास लव' से हुआ. ये एक लव ट्रायंगल स्टोरी थी जिसमें लोगों ने काव्या के काम को नोटिस किया.
काव्या जल्द ही तेलुगू स्टार संदीप किशन के साथ Ooru Peru Bhairavakona में नजर आने वाली हैं. फिल्म से उनका लुक जनता को काफी पसंद आया है.
काव्या जल्द ही बड़े तेलुगू स्टार रवि तेजा के साथ एक फिल्म करने वाली हैं.
नेटफ्लिक्स के शो 'कैट' में काव्या को रणदीप हुडा के साथ देखा गया था.
अपने करियर के शुरूआती दौर में ही काव्या विवाद में भी रह चुकी हैं.
फरवरी 2022 में उन्हें ड्रंक-ड्राइविंग और महिला कांस्टेबल से बदतमीजी के लिए अरेस्ट किया गया था. उन्हें अगले दिन बेल मिली थी.