हाथ में बोतल-लड़खड़ाते कदम...कीचड़ में गिरा सुपरस्टार, हालत देख हैरान यूजर्स

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पुनीत सुपरस्टार की इन दिनों जबरदस्त चर्चा है. हाल ही में वो बिग बॉस ओटीटी 2 से निकाले गए हैं. 

नशे की हालत में पुनीत सुपरस्टार!

उनका एक वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जहां वो नशे की हालत में कीचड़ में गिरे नजर आ रहे हैं. 

हालांकि पुनीत असलियत में गिरे नहीं हैं, वो वीडियो में मास्टर सलीम के गाने 'लोग पीते हैं' पर परफॉर्म कर रहे हैं. 

पुनीत हाथ में बोतल लिए लड़खड़ाते हुए कीचड़ में खुद गिर जाते हैं, फिर उठते हैं और वापस गंदे पानी में गिर जाते हैं. 

यूजर्स को पुनीत का ये रील काफी हैरान-परेशान कर रहा है. लोगों को उनका ये एक्ट पसंद नहीं आ रहा है. 

यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि- मुझे तो तरस आ रहा है इसके फॉलोअर्स पर, क्या सोचकर इसे पसंद करते हैं. 

एक और ने कहा- भाई गंदे पानी में गिरने से बेहतर उसे क्लीन करता तो ज्यादा रिस्पेक्ट मिलती और अच्छा लगता. 

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पुनीत ने कोई अतरंगी हरकत की हो. वो पहले अपने मुंह पर पेंट गिराने जैसी चीजें भी कर चुके हैं.

पुनीत अपने भड़काऊ बोल की वजह से महज 24 घंटे में ही बिग बॉस से बाहर कर दिए गए थे. इसके बाद जियो सिनेमा की रेटिंग गिर गई थी.