कौन है ये मराठी एक्ट्रेस? 'गांव की छोरी' बन जीतेगी दिल, शो को जाह्नवी ने किया सपोर्ट

27 May 2024

Credit: Social Media

IPL खत्म होने के बाद आज 27 मई से टीवी पर एक नया शो दस्तक देने जा रहा है. इस शो का नाम है- 'माटी से बंधी डोर'.

कौन हैं रुतुजा बागवे?

इस शो में 'उडारिया' और बिग बॉस फेम अंकित गुप्ता लीड रोल में दिखेंगे. वहीं, रुतुजा बागवे शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं.  

रुतुजा बागवे शो में गांव की लड़की के किरदार में दिखेंगी. शो में रुतुजा का रोल काफी धमाकेदार होने वाला है. उनके किरदार का नाम वैजु है.  

शो का प्रोमो जबसे रिलीज हुआ है एक्ट्रेस रुतुजा बागवे की खूब चर्चा हो रही है. तो चलिए एक्ट्रेस के बारे में खास बातें बताते हैं.

रुतुजा बागवे एक फेमस मराठी एक्ट्रेस हैं. मराठी सिनेमा में उनका बड़ा नाम है. उन्होंने साल 2008 में मराठी टीवी शो Hya Gojirwanya Gharat से करियर की शुरुआत की थी.

इसके बाद उन्होंने कई मराठी सीरियल्स में शानदार काम कर अपनी छाप छोड़ी. रुतुजा कई मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें रिस्पेक्ट, अंकुश, Songya शामिल हैं.

रुतुजा ने B.Sc. मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन किया है. वो एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं.

मराठी सिनेमा में छाने के बाद रुतुजा अब हिंदी सीरियल्स में अपना जादू बिखेरने को तैयार हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो 'माटी से बंधी डोर' से उन्हें कितना प्यार मिलता है.

खास बात ये है कि जाह्नवी कपूर ने भी लोगों से 'माटी से बंधी डोर' शो देखने की अपील की है.

जाह्नवी ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे को उनके इस नए टीवी सीरियल के लिए बधाई भी दी है.