पॉपुलर शो अनुपमा में बहुत जल्द नए किरदार की एंट्री होने वाली है. टीवी की सबसे प्यारी राधा शो में धूम मचाने वाली है.
खबरें हैं परमावतार श्रीकृष्ण में राधा का रोल कर फेमस हुईं माही सोनी को अनुपमा में कास्ट किया गया है. उनकी एंट्री से अनुपमा और अनुज को करीब आने का मौका मिलेगा.
अनुज (गौरव खन्ना) ने छोटी अनु की वजह से अनुपमा (रुपाली गांगुली) को छोड़ दिया है. पति की बेरुखी के बाद अनुपमा ने अकेले जीने का फैसला किया है.
माही सीरियल में अनुपमा की डांस एकेडमी की स्टूडेंट होंगी. वे अनुज-अनुपमा के करीब होंगी. फिर धीरे-धीरे वो दोनों को साथ लाने की कोशिश करेंगी.
एक्ट्रेस सबसे बड़ा कलाकार, सुपर डांसर, तुझसे है राब्ता, तेनाली रामा, परमावतार श्रीकृष्ण में काम कर चुकी हैं. माही एक्ट्रेस के साथ अच्छी डांसर भी हैं.
उन्हें करियर में फेम राधा के रोल से मिला. इस रोल में उन्होंने उम्दा एक्टिंग की. स्क्रीन पर उनकी क्यूटनेस ने सभी का दिल जीता.
माही फिल्म फौजी कॉलिंग में दिखी थीं. ये उनकी डेब्यू मूवी थी. लिटिल माही कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं.
वे मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. माही को फैमिली का पूरा सपोर्ट है. चाइल्ड स्टार को अब फैंस अनुपमा में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
उनके शो में आने से ट्रैक मजेदार होने वाला है. अनुपमा-अनुज का रीयूनियन कोई भी मिस नहीं करने वाला है.