'कचरा सेठ' बनकर मिला फेम, 33 साल में पहली बार बना लीड हीरो, कौन है ये एक्टर?

24 July 2024

Credit: Instagram

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में फिल्म 'द यूपी फाइल्स' रिलीज हो रही है. इसमें दिग्गज एक्टर मनोज जोशी ने लीड रोल प्ले किया है.

लीड हीरो बने मनोज जोशी

वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोल में नजर आएंगे. नीरज सहाय के निर्देशन में बनी फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आया है.

मनोज जोशी के लिए ये फिल्म बेहद खास है क्योंकि अपने 33 साल के करियर में उन्हें पहली बार लीड हीरो बनने का मौका मिला है.

फिल्म 'फिर हेरा फेरी' में 'कचरा सेठ' का रोल कर फेमस हुए मनोज ने हंगामा, चुप चुप के, खट्टा मीठा, देवदास, धूम, चांदनी बार, हलचल जैसी कई मूवीज कीं.

लेकिन उन्हें शोहरत कचरा सेठ के रोल ने दिलाई. एक्टर ने मूवी सरफरोश से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्मों ही नहीं वी टीवी शोज भी कर चुके हैं.

उन्होंने हर तरह के रोल किए. लेकिन कॉमिक किरदार में उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला. उनके पास काम की कमी नहीं है. वो करियर में अच्छा कर रहे हैं.

लेकिन एक वक्त था जब वो काम को तरसे थे. लेकिन अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने इंडस्ट्री में मुकाम बनाया. वो पद्म श्री और नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित हैं.

हाल ही में 'द यूपी फाइल्स' की स्क्रीनिंग केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के लिए रखी गई. उन्हें ये फिल्म अच्छी लगी. इसमें यूपी के सच को दिखाया गया है.