कौन हैं मिर्जापुर की सलोनी भाभी? जिसे गोलू ने मारा, इंडियन आइडल से हुईं रिजेक्ट

10 July 2024

Credit: Instagram

'मिर्जापुर 3' भले ही पुराने सीजन्स जैसा भौकाल मचाने में नाकामयाब रहा हो. लेकिन इसकी स्टारकास्ट की जमकर चर्चा हो रही है.

कौन है 'सलोनी त्यागी'?

सलोनी भाभी का रोल बड़ा फेमस हो रहा है. ये किरदार एक्ट्रेस नेहा सरगम ने प्ले किया है. फैंस ने उन्हें न्यू नेशनल क्रश तक घोषित कर दिया है.

सलोनी त्यागी मिर्जापुर शो में दादा त्यागी की बहू है. जिसकी शादी भरत त्यागी से हुई है. अब इतनी चर्चा नेहा की हो रही है, तो क्यों ना उनके बारे में जान लिया जाए.

नेहा सरगम को टीवी ऑडियंस बखूबी जानती है. बिहार के पटना की रहने वाली नेहा पढ़ाई खत्म करने के बाद स्टार बनने मुंबई आई थीं.

उन्होंने एक्टर नहीं बचपन से सिंगर बनने का सपना देखा था. एक्ट्रेस इंडियन आइडल 2 के सेकंड ऑडिशन में लिरिक्स भूल गई थीं, जिसकी वजह से रिजेक्ट हुईं.

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. नेहा ने इंडियन आइडल 4 में  पार्टिसिपेट किया था. लेकिन गले में इंफेक्शन की वजह से शो से बाहर हुईं.

नेहा 2012 में 'रामायण- सबके जीवन का आधार' में सीता के रोल में दिखी थीं. उन्होंने सीरियल 'चांद छुपा बादल में', 'डोली अरमानों की', 'बिदाई', 'महाभारत', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम किया है.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, नेहा की एक्टर नील भट्ट संग रिलेशन में रहने की खबरें थीं. दोनों का रिश्ता 3 साल तक चला.

वे शादी भी करना चाहते थे. लेकिन कहा जाता है कंपैटिबिलिटी ना होने की वजह से उनका रिश्ता टूटा और दोनों के रास्ते अलग हो गए थे.