3 Jun 2024
Credit: Instagram
आज कल इंटरनेट पर 'देखा तेनु' गाना खूब छाया हुआ है. गाने ने यूजर्स पर ऐसा जादू चलाया कि हर कोई इस पर रील बनाता दिख रहा है.
आलम ये है कि अगर आप कुछ मिनट के लिये इंस्टाग्राम स्क्रॉल करें, तो इस गाने पर बनी हजारों रील्स सामने आ जाएंगी.
इंटरनेट पर ट्रेनिंग सॉन्ग जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का है. जानते हैं कि 'देखा तेनु' जैसा खूबसूरत और वायरल गाना किसने गाया है.
फिल्म के हिट सॉन्ग को 16 साल के सिंगर मोहम्मद फैज ने गाया है.
मोहम्मद फैज की बातें इसलिये भी हो रही हैं, क्योंकि उन्होंने कम समय में बड़ी अचीवमेंट हासिल कर ली है. हर किसी पर उनकी आवाज का खुमार चढ़कर बोल रहा है.
मोहम्मद फैज का जन्म 16 फरवरी 2008 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था. फैज को बचपन से ही गाने का काफी शौक रहा है.
इसी हुनर को निखारने के लिए उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' में हिस्सा लिया था और विनर बनकर ही बाहर निकले.
शो जीतने पर उन्हें ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये ईनाम में मिले थे, जो उन्होंने उनके पेरेंट्स को दे दिये थे. फैज का कहना था कि उनके मां-बाप ने उनके लिये बहुत किया है, इसलिये इसके असली हकदार वो हैं.
'सुपरस्टार सिंगर 2' के ऑडिशन में हिमेश रेशामिया ने मोहम्मद फैज से वादा किया था कि वो उन्हें म्यूजिक वीडियो में चांस देंगे. शो खत्म होने के बाद हिमेश ने अपना वादा निभाया.
हिमेश ने फैज को अपने एल्बम में गाने का मौका दिया. वहीं जब फैज ने हिमेश रेशामिया के लिखे हुए 'मेरे लिये' गाने को अपनी आवाज दी, तो हर ओर उनकी चर्चा होने लगी.
इसके बाद वो इवेंट्स और म्यूजिक एलब्म के लिये गाने लगे. अब जब Mr. and Mrs. Mahi के गाने को अपनी आवाज दी, तो हर किसी को अपना फैन बना लिया.
इंस्टाग्राम पर फैज के लेटेस्ट गाने पर तेजी से रील्स बन रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मुझे अंदाजा नहीं था कि ये गाना इतना पॉपुलर होगा. ये सब आप लोगों की वजह से हुआ है.'
वो रात में रील पोस्ट करके सोये और अगले दिन देखा, तो 'देखा तेनु' गाने पर धल्लड़े से रील बन रही थीं.
बड़े-बड़े सिंगर्स के होते हुए लोग जिस तरह फैज की आवाज के दीवाने हो रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो छोटी सी उम्र में कितना अच्छा काम कर रहे हैं.