तलाकशुदा, 10 साल की बेटी की मां है मुनव्वर की नई बेगम? धनश्री से रहा कनेक्शन

27 MAY 2024

Credit: Instagram

मुनव्वर फारुकी के दूसरे निकाह की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन ने गुपचुप शादी रचा ली है. 

कौन हैं मुनव्वर की दूसरी पत्नी?

हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो मुनव्वर खुद ही बता सकते हैं. लेकिन कौन हैं उनकी दूसरी पत्नी? इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. 

जानकारी है कि मुनव्वर ने दूसरा निकाह महजबीन कोटवाला से किया है, जो मेमन कम्यूनिटी से आती हैं. 

महजबीन एक सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो साउथ मुंबई के अगरीपाड़ा एरिया में रहती हैं. 

उनकी झलक आपको झलक दिखला जा 11 के बैक स्टेज वीडियोज में भी देखने को मिली थी. 

महजबीन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की डांसर पत्नी धनश्री का मेकअप करती दिखी थीं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो मौजूद है.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबर है कि महजबीन तलाकशुदा है, उनकी 10 साल की एक बेटी भी है. एक वीडियो पोस्ट कर वो बेटी को हौसला देती दिखीं.

वहीं मुनव्वर फारुकी का भी एक 5 साल का बेटा है. पहली पत्नी जैसमीन से उनका 2022 में तलाक हो गया था. 

एक करीबी के मुताबिक मुनव्वर और महजबीन ने ITC मराठा में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में गुपचुप निकाह कबूल किया है.