22 Aug 2024
Credit: Instagram
अनन्या पांडे की सीरीज 'कॉल मी बे' के ट्रेलर की खूब चर्चा हो रही है. इसमें जाफरी खानदान की लाडली मुस्कान अहम रोल में दिखेंगी.
वो अनन्या पांडे की दोस्त सायरा का रोल निभा रही हैं. सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहीं मुस्कान को अभी तक खास पहचान और सक्सेस नहीं मिली है.
फिल्मी खानदान से होने के बावजूद उन्हें इसका फायदा मिलते नहीं दिखा है. कम लोग जानते हैं वो लेजेंडरी एक्टर जगदीप की बेटी हैं. जावेद-नावेद जाफरी उनके सौतेले भाई हैं.
जगदीप ने 3 शादियां की थीं. उनके कुल 6 बच्चे हैं. मु्स्कान, जगदीप और उनकी तीसरी पत्नी नाजिमा की इकलौती बेटी हैं.
मुस्कान मल्टी टैलेंटेड हैं. वो वॉइस ओवर आर्टिस्ट होने के साथ सिंगर, डांसर और एक्ट्रेस भी हैं. 2016 में शॉर्ट ड्रामा 'मीडियम' से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया.
2017 में वो टीवी ड्रामा सीरीज 'द गुड कर्मा हॉस्पिटल' में दिखीं. 2018 में सीरीज 'नोबलमैन' में पिया का रोल किया. उन्होंने मिसमैच्ड, फाइंडिंग अनामिका, द फेम गेम में काम किया है.
सीरीज 'द फेम गेम' में वो माधुरी दीक्षित की बेटी बनी थीं. शूटिंग के दौरान मुस्कान ने महीनों तक अपनी पहचान छिपाई थी. क्योंकि वो अपनी पहचान बनाना चाहती थीं.
अभी तक मुस्कान साइड रोल्स में ही देखी गई हैं. अपने नए प्रोजेक्ट 'कॉल मी बे' को लेकर एक्साइटेड हैं. इसमें भी वो सपोर्टिंग रोल में हैं.
देखना होगा ये प्रोजेक्ट उन्हें एक्टर्स की भीड़ में कितना स्टैंड आउट कराता है और कब वो साइड से लीड एक्टर बनकर उभरेंगी.