कौन है नागार्जुन की छोटी बहू? बेटे से 9 साल बड़ी, करोड़पति ब‍िजनेस घराने से कनेक्शन

27 NOV 2024

Credit: Instagram

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नागार्जुन के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्टर के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने गर्लफ्रेंड जैनब रावदजी संग सगाई कर ली है. 

कौन हैं नागार्जुन की छोटी बहू?

अखिल अक्किनेनी ने अपनी सगाई की ड्रीमी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी. 

मंगेतर संग आखिल अक्किनेनी की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई.

ऐसे में लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर अखिल की होने वाली दुल्हनिया और अक्किनेनी परिवार की बहू जैनब रावदजी कौन हैं और क्या करती हैं?

जैनब फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती हैं, बल्कि वो पेशे से एक आर्टिस्ट हैं. वो मुस्लिम परिवार से हैं और हैदराबाद में पली-बढ़ी हैं. 

जैनब रावदजी मशहूर इंडस्ट्रलिस्ट जुल्फी रावदजी की बेटी हैं. जैनब के भाई जैन रावदजी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. 

जैनब अपनी शानदार वाइब्रेंट और एब्सट्रैक्ट पेंटिंग्स के लिए जानी जाती हैं. उनकी पेंटिंग्स को हैदराबाद में 'रिफ्लेक्शन' समेत कई दूसरे एग्जीबिशन में दिखाया जा चुका है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो जैनब अपने होने वाले दूल्हा आखिल अक्किनेनी से उम्र में करीब 9 साल बड़ी हैं. अखिल 30 साल के हैं, जबकि जैनब 39 साल की हैं.

जैनब और अखिल की लव स्टोरी की बात करें तो उनकी मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी. दोनों की दोस्ती हुई और फिर रिश्ता प्यार में बदल गया. 

दोनों ने सगाई करके अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. रिपोर्ट्स हैं कि अखिल और जैनब अगले साल तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, शादी की डेट पर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है.