अमिताभ के नातिन अगस्त्य संग दिखेंगे नाओमिका सरन, कौन हैं? राजेश खन्ना से खास कनेक्शन

12 Feb 2025

Credit: Naomika Saran

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन, जल्द ही बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नाओमिका, एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा होंगी.

नाओमिका करने जा रहीं डेब्यू

फिल्म में अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा होंगे, जिनके साथ नाओमिका काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म को जगदीप सिद्धु डायरेक्ट करने वाले हैं. 

नाओमिका सरन, कई बार डिंपल के साथ स्पॉट होती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ भी इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी नजर आती है. 

सोशल मीडिया पर नाओमिका और आरव की कई तस्वीरें हैं, जो फैन्स के बीच काफी चर्चा में रहती हैं. बता दें कि नाओमिका, रिंकी खन्ना और समीर सरन की बेटी हैं.

रिंकी, डिंपल और राजेश की बेटी हैं. 90 के दशक में ये फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करती थीं. अब नाओमिका, मां रिंकी के नक्शेकदम पर चलने को तैयार हैं. 

वहीं, अगस्त्य की बात करें तो जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से इन्होंने डेब्यू किया था. पर ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी.