25 MAY 2024
Credit: Instagram
नताशा स्टेनकोविक की क्रिकेटर पति हार्दिक पंड्या से अलगाव की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है.
एक्ट्रेस ने जबसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पति का सरनेम हटाया है हर कोई उनसे यही सवाल पूछ रहा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
नताशा ने हार्दिक से ही दो बार दो अलग अलग तरह से शादी रचाई थी. 2020 में लॉकडाउन के दौरान कपल ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी.
इसके कुछ महीने बाद ही कपल बेटे अगस्त्य के पेरेंट बने, लेकिन फिर 2022 में नताशा ने हार्दिक से जोधपुर में धूमधाम से सात फेरे लिए. कपल ने दूसरी बार शादी की.
32 साल की नताशा एक सर्बियन मॉडल हैं, उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म सत्याग्रह से की थी.
फिल्म में नताशा ने 'हमरी अटरिया पे अय्यो जी' गाना पर परफॉर्म किया था, इस सॉन्ग ने उन्हें आइटम गर्ल का टैग दे दिया था. वो बॉलीवुड में फेमस हो गई थीं.
इसके बाद नताशा बादशाह के फेमस सॉन्ग डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे में भी नजर आई थीं.
नताशा हार्दिक से पहले अली गोनी को भी डेट कर चुकी हैं. उनके साथ एक्ट्रेस ने रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 9 में पार्टिसिपेट किया था.
हालांकि पारंपरिक मतभेद की वजह से दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद नताशा की मुलाकात हार्दिक से हुई और दोनों ने साथ रहने की कस्में खाई.