28 June 2024
Credit: Neeru Bajwa
43 साल की एक्ट्रेस नीरू बाजवा फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आने वाली हैं. पिछले 26 सालों से ये पंजाबी और हिंदी सिनेमा का हिस्सा हैं.
नीरू का जन्म 26 अगस्त 1980 में कनाडा में हुआ था. ये इंडियन इमीग्रेंट जसवंत और सुरिंदर बाजवा की बेटी हैं. इनकी दो बहनें भी हैं- रूबीना और सबरीना.
नीरू ने पढ़ाई लॉस एंजेलिस से की है. पर इन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़कर मुंबई में बेस शिफ्ट करने का तय किया. बचपन से ही नीरू एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. पढ़ाई में मन न लगने के चलते पेरेंट्स ने भी नीरू को एक्टिंग फील्ड में उतार दिया.
साल 1998 में नीरू ने फिल्म 'मैं सोलाह बरस की' से डेब्यू किया. इसमें इन्होंने टीना का रोल अदा किया था. फिर साल 2004 में इन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. फिल्म थी 'Asa Nu Maan Watna Da'.
साल 2005 में नीरू ने टीवी पर भी काम किया. 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' जैसे सोप ओपेरा का ये हिस्सा रहीं. फिर 'अस्तित्वः एक प्रेम कहानी' में ये नजर आईं.
सिर्फ इतना ही नहीं, नीरू ने कई म्यूजिक वीडियोज भी किए. साल 2004 में इनका पहला सॉन्ग 'हीरे हीरे' रिलीज हुआ था, जिसने धूम मचा दी थी.
साल 2015 में नीरू ने हैरी जवंधा से शादी रचाई. इसी साल अगस्त के महीने में कपल ने बेटी का स्वागत किया. फिर साल 2020 में नीरू ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.