'छावा' में अकबर बना ये एक्टर, सपोर्टिंग रोल्स कर चमका करियर, आपने पहचाना?

18 FEB

Credit: Instagram

विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. उनकी तगड़ी एक्टिंग और ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

कौन हैं नील भूपलम?

मूवी के हर किरदार के काम की तारीफ हो रही है. छावा में एक्टर नील भूपलम ने औरंगजेब के बेटे मोहम्मद अकबर का रोल प्ले किया है.

फिल्म में उनका रोल छोटा था, बावजूद इसके वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन हैं नील भूपलम?

वो सालों से शोबिज इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. मूवी नो वन किल्ड जेसिका, शैतान,  NH10, लस्ट स्टोरीज, उंगली में अपने असरदार काम के लिए वो जाने जाते हैं.

नील ने फिल्म 'मेरा दिल लेके देखो' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. वो शो 24, स्मोक, मसाबा मसाबा, मेड इन हेवन जैसे ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आए हैं.

वो स्टेज एक्टर भी हैं. नील ने नादिर खान के प्ले 'अ फ्यू गुड मैन' और रजत कपूर के प्ले 'हेमलेट- द क्लाउन प्रिंस' में अपने काम से इंप्रेस किया है.

पर्सनल फ्रंट पर नील ने कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत से शादी की है. दोनों का एक बेटा है. जिसका नाम फतेह है.

नील ने अपने करियर में अभी तक बड़े प्रोजेक्ट में लीड रोल नहीं किया है. उन्होंने सपोर्टिंग किरदार में दमदार काम कर खुद को इंडस्ट्री में बनाए रखा है.