हिंदू या मुस्लिम...कौन हैं अदनान की दुल्हन? शादी के लिए बदला धर्म! रह चुकी हैं एयर होस्टेस

2 OCT

Credit: Social Media

एक्टर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख ने जब से अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आएशा शेख संग शादी की है, तभी से वो विवादों में हैं. 

कौन हैं अदनान की पत्नी?

अदनान की वेडिंग फोटोज धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी का चेहरा रिवील नहीं किया. हर फंक्शन में अदनान की वाइफ चेहरे को मास्क से छिपाए नजर आईं.

अदनान की शादी के बाद उनकी बहन इफत ने एक्टर को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं. अदनान की बहन का कहना है कि उनके भाई ने अपनी पत्नी की पहचान को बदला है. आखिर अदनान की नई दुल्हन कौन हैं? आइए जानते हैं...

अदनान की बहन इफत के मुताबिक, उनकी भाभी मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है. उनका असली नाम आएशा नहीं, बल्कि रिद्धि जाधव है. मां का नाम रश्मि जाधव और भाई का नाम राहुल जाधव है.

इफत का कहना है कि अदनान ने शादी के लिए गर्लफ्रेंड को हिंदू से मुस्लिम धर्म में कंवर्ट किया है.

बता दें कि अदनान की पत्नी आएशा Indigo में एयर होस्टेस के तौर पर काम कर चुकी हैं. इंडिगो की यूनिफॉर्म में आएशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

हालांकि, आएशा ने 'Riddhi Jadhav' के नाम से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अब डिलीट कर दिया है.

बहन इफत का ये भी कहना है कि अदनान से शादी के लिए रिद्धि धर्म बदलकर आएशा बन गई हैं, जिसकी वजह से उनकी फैमिली ने उन्हें घर से निकाल दिया है. 

इफत का ये भी कहना है कि अदनान और आएशा ने पिछले साल सीक्रेट मैरिज की थी. दोनों दुबई ट्रिप पर भी गए थे.