फिटनेस ट्रेनर बना एक्टर, पर नहीं मिली पहचान, रामायण शो में 'भरत' बनकर मिलेगा फेम?

12 JAN 2024

Credit: Instagram

टीवी शो श्रीमद रामायण की काफी चर्चा है. शो में राम के भाई भरत का रोल एक्टर निखिलेश राठौड़ प्ले कर रहे हैं.

कौन हैं निखिलेश?

निखिलेश के करियर के लिए ये शो गेमचेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि उन्हें अभी तक इंडस्ट्री में पहचान नहीं मिली है.

बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाले निखिलेश श्रीमद रामायण शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. वो पहले भी माइथोलॉजिकल शो में काम कर चुके हैं.

निखिलेश ने 2015 में सिया के राम शो में काम किया था. सीरियल में वो रावण के सबसे छोटे बेटे अक्षय कुमार के रोल में दिखे थे.

एक्टर का कहना है कि वो माइथोलॉजिकल शो का हिस्सा बनना एंजॉय करते हैं. वो विघ्नहर्ता गणेश सीरियल में भगवान कामदेव के रोल में नजर आए थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में निखिलेश ने कहा- उम्मीद है रामायण शो मेरे एक्टिंग करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगा.

एक्टर ने मिठाई, वागले की दुनिया, कृष्णा चली लंदन जैसे शोज में भी काम किया है. एक्टिंग उनके लिए पैशन है.

राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले निखिलेश 2015 में मुंबई शिफ्ट हुए थे. उनके लिए एक्टिंग फील्ड में एंट्री करना मुश्किल था.

इस राह में निखिलेश ने काफी चैलेंजेस भी फेस किए. उन्होंने अपना करियर बतौर फिटनेस ट्रेनर शुरू किया था. फिर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से एक्टिंग डेब्यू किया.

निखिलेश एक्टिंग के अलावा फिटनेस मॉडल और थियेटर आर्टिस्ट भी हैं. देखना होगा भरत का रोल उन्हें करियर में किन बुलंदियों पर लेकर जाता है.