18 July 2024
Credit: Instagram
'अनुपमा' स्टार प्लस का पॉपुलर शो है. पिछले चार साल ये शो टेलीविजन का नंबर वन शो बना हुआ है.
एक बार फिर शो में लीप लिया गया है. शो की कहानी 6 महीने आगे बढ़ चुकी है. लीप के बाद शो में नए किरदार की एंट्री भी हुई है.
नए किरदार का नाम सागर है. शो में सागर का रोल एक्टर नितिन बाबू निभा रहे हैं. टेलीविजन के पॉपुलर शो का हिस्सा बनकर नितिन काफी खुश हैं.
उन्होंने शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- नई शुरुआत और अनंत संभावनाएं. अनुपमा में मुझे सागर के रूप में देखें.
'कुछ बहुत बेहतर हुआ. मुझे ये मौका देने के लिए शुक्रिया.' एक्टर ने गहरे कैप्शन के साथ हार्ट और नजर वाली इमोजी भी बनाई है.
इतना जान लिया है, तो अब ये भी जान लेते हैं कि 'अनुपमा' में सागर बनकर लोगों के दिलों पर छाने को तैयार नितिन बाबू हैं कौन.
28 साल के नितिन जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. 'अनुपमा' से पहले वो 'कुमकुम भाग्य', 'ये है चाहतें' और 'तुझसे है राबता' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.
हालांकि, छोटे पर्दे पर पहचान बनाने के लिए उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है. टीवी के अलावा नितिन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 12 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. 'अनुपमा' से उनके करियर को कितनी ग्रोथ मिलती है, ये आने वाले समय में पता चल जाएगा. फिलहाल आप 'अनुपमा' में लीप एंजॉय करिए.