4 OCT
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 का ग्रैंड लॉन्च दो दिन बाद है. इस बार शो कितना सक्सेसफुल होगा, ये तो मालूम नहीं, पर एक बात की गारंटी जरूर है.
वो ये कि सलमान खान के शो का ये सीजन सबसे ज्यादा ग्लैमरस होने वाला है. क्योंकि शो में एक नहीं बल्कि कई बोल्ड हसीनाएं एंट्री लेने जा रही हैं.
इस लिस्ट में टीवी की ग्लैमरस हीरोइनों में शुमार नायरा बनर्जी भी ऐड हो गई हैं. वो बिग बॉस की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. शो में अपने हुस्न का जलवा बिखरने को रेडी हैं.
नायरा हिंदी फिल्मों और टीवी के अलावा साउथ सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें फेम मिला सुपरनैचुरल ड्रामा 'दिव्य दृष्टि' से.
उनका असली नाम मधुरिमा था लेकिन प्रोफेशनल रीजन्स की वजह से इसे बदलकर नायरा किया. उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक और डांस की तालीम ली हुई है.
एक दिन सॉन्ग रिकॉर्ड करते वक्त डायेक्टर जीवी अय्यर ने उन्हें नोटिस किया. अपने शो कादंबरी के लिए साइन किया. वो सीता का रोल करने वाली थीं.
लेकिन डायरेक्टर की अचानक हुई मौत की वजह से ये प्रोजेक्ट बन नहीं सका. नायरा ने भी अपनी पढ़ाई पर फोकस किया. कई बड़े बैनर्स के प्रोजेक्ट ठुकराए.
2009 में नायरा ने तेलुगू मूवी Aa Okkadu से एक्टिंग डेब्यू किया. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' थी. बॉलीवुड मूवी 'वन नाइट स्टैंड', 'अजहर' में वो दिखीं.
नायरा का हिंदी ऑडियंस के बीच जादू नहीं चला, लेकिन साउथ में उन्होंने खूब काम किया. फिर 2019 से उन्होंने टीवी पर फोकस करना शुरू किया.
टीवी शो रक्षाबंधन, पिशाचिनी, फ... से फैंटसी 2, खतरों के खिलाड़ी 13, एक्सक्यूज मी मैडम जैसे शोज में वो दिखीं. टीवी ऑडियंस के बीच नायरा फेमस चेहरा हैं.
'पिशाचिनी' बनकर नायरा घर-घर में पॉपुलर हुईं. एक्ट्रेस के निशांत मलकानी और करण खन्ना को डेट करने की खबरें थीं. दोनों संग उनका रिश्ता टूट चुका है.