27 JAN 2025
Credit: Instagram
'पाताल लोक सीजन 2' ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. सीरीज को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
सीरीज में जयदीप अहलावत लीड रोल में दिखे हैं. लेकिन एक्टिंग में उन्हें एक्टर इश्वाक सिंह ने जबरदस्त टक्कर दी है.
पुलिस ऑफिसर इमरान अंसारी ने अपनी धुआंधार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'पाताल लोक 2' से पहले इश्वाक सिंह कई फिल्मों में दिख चुके हैं. चलिए उनके करियर पर एक नजर डालते हैं.
एक्टर इश्वाक सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है. लेकिन फिर बाद में करियर एक्टिंग में बनाया.
इश्वाक सोनम कपूर और धनुष स्टारर फिल्म 'रांझणा' में भी काम कर चुके हैं, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से उन्होंने अपना डेब्यू किया था.
इसके अलावा उन्होंने तमाशा, तुम बिन 2, वीरे दी वेडिंग, मलाल जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
फिल्मों के बाद इश्वाक ने ओटीटी पर लक आजमाया. वो सबसे पहले 2020 में वेब सीरीज 'पाताल लोक' में दिखे थे. सीरीज में उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसी से उन्हें एक्टर के तौर पर पहचान मिली.
इसके बाद इश्वाक रॉकेट बॉयज, अधूरा, मेड इन हेवन में भी दिखे.
इश्वाक सिंह पिछले साल अपारशक्ति खुराना के साथ 'बर्लिन' फिल्म में दिखे थे. फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें लॉस एंजिल्स में स्टार्स एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (SAIFF) में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
अब 'पाताल लोक 2' में अपने धांसू अंदाज और धुआंधार एक्टिंग से इश्वाक सिंह ने फैंस को अपना मुरीद बना लिया है. इश्वाक की तुलना जयदीप अहलावत से हो रही है. आपको कैसा लगा इश्वाक का काम?