कौन हैं 4 शादियों की वकालत करने वाले दानिश तैमूर? पत्नी हैं PAK की बड़ी स्टार, करोड़ों में कमाई

20 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर अपने 4 शादियों वाले बयान के बाद पाकिस्तान से लेकर भारत तक में सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों देशों की अवाम जमकर उन्हें ट्रोल कर रही है.

कौन हैं दानिश तैमूर?

दानिश तैमूर ने अपने शो 'महफिल-ए-रमजान' में कहा था कि अल्लाह की तरफ से उन्हें 4 शादियों की इजाजत है. वो फिलहाल कर नहीं रहे क्योंकि वो पत्नी संग रहना चाहते हैं. शो के इस एपिसोड में उनकी पत्नी आयजा खान भी मौजूद थीं.

अब अपनी कही बात पर दानिश ने माफी भी मांग ली है. लेकिन क्या आपके मन में भी सवाल है कि यूं अचानक से सुर्खियों में छाने वाले दानिश तैमूर आखिर हैं कौन?

दानिश तैमूर, पाकिस्तानी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर, होस्ट, प्रोड्यूसर काम करते हैं. वो पहले फैशन मॉडल भी रहे हैं. दानिश के करियर की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. उन्हें टीवी पर टॉक्सिक मर्दों के किरदार निभाने के लिए जाना जाता है.

अपने टीवी करियर में उन्हें 'नूरपुर की रानी', 'दीवानगी', 'रिहाई', 'किसे अपना कहें', 'इश्क है', 'अब देख खुदा क्या करता है' और 'मन मस्त मलंग' में देखा जा चुका है.

साल 2015 में दानिश ने फिल्म 'जलेबी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 2016 में वो प्रोड्यूसर बने. इसके अलावा वो कुछ टेलीफिल्म्स में भी काम कर चुके हैं.

दानिश तैमूर का आयजा खान संग रिश्ता साल 2006 में शुरू हुआ था. 8 साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने 2014 में शादी की. एक्टर ने बताया था कि दोनों सोशल मीडिया के जरिए पहली बार मिले थे.

आयजा खान की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. आयजा ने स्कूल के दिनों में एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था, जिसमें वो रनरअप रहीं. यहां से उनकी मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री हुई थी.

कॉलेज में पढ़ाई के साथ उन्होंने मॉडलिंग की और फिर शोबिज में आ गईं. 'तुम जो मिले' शो में उन्होंने सपोर्टिंग रोल से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. फिर 2010 में बतौर लीड उनका शो 'पल सीरत' आया.

अपने 16 साल के टीवी करियर में आयजा खान ने ढेरों बढ़िया सीरियलों में काम किया है. पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं. दानिश संग उनके दो बच्चे हैं.