8 NOV
Credit: Instagram
पाकिस्तानी शोज के दीवाने हैं तो हाल ही में ऑफएयर हुआ सीरियल 'कभी मैं कभी तुम' जरूर देखा होगा. ये वो शो है जिसे इंडियन ऑडियंस ने भी बेशुमार प्यार दिया.
इसकी लीड पेयरिंग हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा के लोग दीवाने हो गए हैं. शो के पल-पल के अपडेट्स फॉलो करने वाले इसके खत्म होने से थोड़ा निराश भी हैं.
शो के लीड हीरो फहाद मुस्तफा लड़कियों का नया क्रश बन चुके हैं. इंटरनेट पर उनके चॉकलेटी लुक्स, किलर पर्सनैलिटी और स्वैग के चर्चे हो रहे हैं.
फहाद एक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर भी हैं. वो पाकिस्तान के हाईस्ट पेड एक्टर्स में से हैं. गेम शो 'जीतो पाकिस्तान' से फहाद को लाइमलाइट मिली.
फहाद ने सीरियल 'उमराव जान अदा' से एक्टिंग करियर शुरू किया था. उनके हिट शोज में 'मैं अब्दुल कादिर हूं', 'कंकड़', 'दूसरी बीवी' शामिल हैं.
फिल्मों की बात करें तो, फहाद 'लोड वेडिंग', 'कैद-ए-आजम जिंदाबाद' में नजर आए. सीरियल 'कभी मैं कभी तुम' से उन्होंने टीवी पर 9 साल बाद कमबैक किया.
उनके कमबैक शो ने अवाम के बीच गर्दा उड़ा दिया. वो इस हिट शो के बाद पाकिस्तान के मोस्ट डिमांड किए जाने वाले एक्टर बन गए हैं.
पाकिस्तान की सिंधी फैमिली में जन्मे फहाद के पिता Salahuddin Tunio भी जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने डॉक्टर ऑफ फार्मेसी में डिग्री ली है.
लेकिन इसकी पढ़ाई पूरी करने से पहले उन्होंने कोर्स बीच में छोड़ दिया था. 'ना मालूम अफ्रीद' से एक्टर ने फिल्मी डेब्यू किया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो, फहाद ने पाकिस्तानी राइटर सना फहद संग 2006 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं.