20 December 2024
Credit: Instagram
आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' जब से ऑस्कर की रेस से बाहर हुई है, हर तरफ सनसनी सी मच गई है. कई लोग एफएफआई की आलोचना भी करते दिख रहे हैं.
कई फिल्म मेकर्स का मानना है कि एफएफआई के पास इस साल एक बहुत अच्छा मौका था ऑस्कर इंडिया में लाने का अगर वो फिल्म 'All We Imagine as Light' को इंडिया की तरफ से ऑस्कर्स के लिए भेजते.
अब अचानक से फिल्म 'All We Imagine as Light' की चर्चा तेज होने लगी है. फिल्म के लाइमलाइट में आते ही इसकी डायरेक्टर पायल कपाड़िया की भी चर्चा शुरू हो गई है.
लोग जानना चाहते हैं कि आखिर पायल कपाड़िया है कौन. वो क्या करती थीं? तो आज हम आपको 'All We Imagine as Light' की डायरेक्टर के बारे में बताएंगे.
पायल कपाड़िया फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रैजुएट हैं. उन्हें पहली बार साल 2021 में अपनी एक डॉक्यूमेंट्री A Night of Knowing Nothing से लाइमलाइट में आने का मौका मिला था.
उनकी डॉक्यूमेंट्री को 74वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री' का अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा पायल कई कॉन्ट्रोवर्सीज में भी बनी रही हैं. उन्होंने साल 2015 में एफटीआईआई के चेयरमैन के खिलाफ अनशन किया था.
इसके अलावा उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. उन्होंने एक एफटीआईआई के डायरेक्टर को एक अकादमिक टेस्ट के दौरान रोकने की कोशिश की थी.
पायल कपाड़िया की फिल्म 'All We Imagine as Light' साल 2025 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेटिड है. इसे दो नॉमिनेशन में शामिल होने का मौका मिला है. फिल्म को फ्रांस में भी खूब सारी सराहना मिली है.
बात करें फिल्म 'All We Imagine as Light' की, तो फिल्म में एक्ट्रेस कनि कुसरुती और दिव्या प्रभा ने काम किया है जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिल रही है.