4 FEB
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा के इकलौते भाई सिद्धार्थ की शादी होने वाली है. दो बार सगाई टूटने के बाद आखिरकार उनका घर बसने वाला है.
सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी साउथ फिल्मों की हीरोइन नीलम उपाध्याय. 26 अगस्त 2024 को कपल की हस्ताक्षर सेरेमनी हुई थी. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.
प्रियंका के भाई पेशे से प्रोड्यूसर हैं. उनकी होने वाली दुल्हन नीलम गॉर्जियस हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री का वो जाना माना चेहरा हैं.
नीलम ने तमिल और तेलुगू मूवीज में काम किया है. MTV स्टाइल चेक से नीलम की ग्लैमर इंडस्ट्री में एंट्री हुई थी. फिल्ममेकर्स ने उन्हें इस शो से नोटिस किया.
उन्हें फिल्मों के मल्टीपल ऑफर आए. तेलुगू फिल्म Mr.7 से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया. फिर एक्शन 3D मूवी में दिखीं.
वैसे उनकी पहली फिल्म Seivathu Sariye होती, लेकिन ये फिल्म किसी वजह से बंद हो गई थी. वो तमिल मूवी Unnodu Oru Naal, ओम शांति ओम में नजर आईं.
नीलम काफी समय से स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. उनकी पिछली फिल्म 2018 में आई तेलुगू मूवी तमाशा थी. नीलम का फिल्मी करियर खास सक्सेसफुल नहीं रहा.
सिद्धार्थ संग उनकी मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. 2019 में उन्होंने अंबानी की गणेश पूजा में रिश्ते को पब्लिक किया था. अंबानी की होली पार्टी में भी वो नजर आए थे.
नीलम के इंस्टा पर 36.1K फॉलोअर्स हैं. वो अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए भी फेमस हैं. फैंस उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर फिदा रहते हैं.
फैंस नीलम को दुल्हन के जोड़े में देखने को एक्साइटेड हैं. नीलम का प्रियंका चोपड़ा संग भी अच्छा बॉन्ड है. एक्ट्रेस भाई की शादी के लिए इंडिया में हैं.