2 बार टूटी सगाई, कौन है प्रियंका चोपड़ा के भाई की नई मंगेतर? इंडस्ट्री से कनेक्शन

27 AUG

Credit:  Social Media

प्रियंका चोपड़ा के परिवार में जश्न का माहौल है. एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपनी लेडी लव नीलम उपाध्याय से सगाई कर ली है. 

कौन हैं प्रियंका की भाभी?

सगाई के साथ सिद्धार्थ और नीलम की हस्ताक्षर सेरेमनी भी हुई. फंक्शन में सिर्फ दोनों के परिवारवाले ही शामिल हुए थे.

जश्न में प्रियंका के भाई सिद्धार्थ अपनी दुल्हनिया संग रोमांटिक होते दिखे. लेकिन 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा की नई भाभी आखिर कौन हैं और वो क्या करती हैं? आइए जानते हैं...

प्रियंका की भाभी नीलम उपाध्याय भी उन्हीं की तरह एक एक्ट्रेस हैं. नीलम तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

साल 2010 में नीलम की पहली फिल्म आने से पहले ही बंद हो गई थी. इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म 'Mr. 7' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.

इसके बाद उन्होंने 2013 में 'Unnodu Oru Naal' फिल्म से तमिल फिल्मों में एंट्री की थी. वो कई दूसरी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 

हालांकि, नीलम फिल्मों से ज्यादा अपने  ग्लैमरस और बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

सोशल मीडिया पर नीलम काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 33K फॉलोअर्स हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रियंका के भाई सिद्धार्थ एक प्रोड्यूसर हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियंका के भाई की नीलम संग ये तीसरी सगाई है. इससे पहले दो बार उनकी सगाई टूट चुकी है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2014 में सिद्धार्थ ने गर्लफ्रेंड कनिता माथुर संग रोका सेरेमनी की थी. लेकिन शादी से पहले उनका रिश्ता टूट गया था.

साल 2019 में सिद्धार्थ का रोका इशिता कुमरा से हुआ था. दोनों की शादी होने वाली थी. लेकिन फिर वो अलग हो गए थे. सिद्धार्थ अब नीलम संग घर बसाने वाले हैं.